कई वर्षो से उजागीर बना रहा था भतीजी से शारीरिक सम्बन्ध
ओबरा (सोनभद्र)। जनपद की क्राइम ब्रांच व ओबरा पुलिस की संयुक्त टीम ने उजागीर हत्या कांड का खुलासा किया तो जो तथ्य सामने आया वह चौकाने वाला रहा , इसमें शामिल सगे भाई बहन को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने बताया कि उजागीर हत्या आरोपी भाई – बहन के बड़े पिता थे। उजागीर अपनी भतीजी का शाररिक शोषण करता था जिसके कारण उसका छोटा भाई आत्म हत्या कर लिया था और उसकी पत्नी विक्षित हो गयी है । इन सबके बावजूद भी उजागीर अपनी भतीजी का शारीरिक शोषण करने बन्द नही किया। उसके इस कृत्य को घटना के दिन उसका भतीजा देख लिया जिस दोनो भाई बहन ने मिलकर उसकी हत्या करके शव को झाड़ी में छिपा दिया। पुलिस ने हत्या के प्रकरण में सगे भाई – बहन को गिरफ्तार कर करने के साथ ही कुल्हाडी भी बरामद कर लिया है।
22 मार्च को ओबरा
थाना क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम सागरदह निवासी भोलेनाथ पुत्र उजागीर के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उनके पिता जो घर से रात्रि मे पाही पर सोने के लिए गये थे सुबह तक वापस नही आए । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की खोजबीन प्रारम्भ की गयी । इसी क्रम में
23 मार्च को उपरोक्त गुमशुदा का चुनहवा नाला में शव पड़ा हुआ पाया गया
। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी
गयी। 26 मार्च को मृतक के पुत्र द्वारा हत्या के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी जिस पर थाना स्थानीय पर धारा 302,201 पंजीकृत किया गया
।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु
एक संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा अथक लगन व प्रयास से धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त दिनेश पुत्र स्व0 बच्चा 20 वर्ष
व अनीता पुत्री स्व0 बच्चा 24 वर्ष निवासीगण ग्राम बैरपुर टोला सागरदह थाना ओबरा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाडी बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
पुलिस को पूछताछ मे अभियुक्ता अनीता ने बताया कि उजागीर मेरे साथ अवैध सम्बन्ध बनाता था, जिसकी वजह से पूर्व मे मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली थी तथा मेरी माँ भी विक्षिप्त होकर घर से चली गयी थी । 19 मार्च को उजागीर मेरे घर में आया तथा अवैध सम्बन्ध के लिए दबाव बनाने लगा जिस पर मेरा मंझला भाई दिनेश भी जान गया फिर भी उजागीर जो मेरे बडे पिता लगते थे, नही माने और मेरे भाई को भी मारने लगे जिससे मेरे भाई ने उजागीर की ली हुई कुल्हाडी से ही उसके सर पर मार दिया जिससे उजागीर की मृत्यू हो गयी हम लोगो ने शव को नाला मे झाडी झाखड़ मे छुपा दिया था ।
वही इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में नि0 साजिद सिद्दकी प्रभारी एसओजी टीम , प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह मय टीम , उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह शामिल रहे।
