सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के सभागार में ओरिएंटल कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री मत संपदा योजना वर्ष 2022 -23 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए , जिसमें आवेदकों को परियोजना वार् क्रियान्वयन किए जाने के बारे में जानकारी एवं परामर्श दिया गया।
मुख्यातिथि भाजपा नेता विवेक सिंह ने कहा कि किसानों के लिए आय दुगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में योजनाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा जिससे कि मस्य पलको की अनुदान देकर आय दुगिनी की जा रही हैं।
वही सहायक निदेशक मत्स्य पारस सिंह ने कहा कि मत्स्य पलको को मजगुति प्रदान देश की सरकार व प्रदेश की सरकार मिलकर कर रही है जिससे कि किसानों का भला हो रहा हैं उनकी आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं।

उक्त अवसर पर राकेश कुमार ओझा मस्त निरीक्षक, संतोष कुमार विकास अधिकारी, सुनील कुमार विकास अधिकारी एवं किसान बन्धु को मत्स्य पालन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान किसान बन्धु रोहित सिंह ,सन्दीप पटेल,विमलेश पटेल ,आशीष पटेल,सतीश पटेल ,आजम खान ,अजय शर्मा ,मास्टर जी समेत अन्य लोग उपस्थि रहें।
