शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगाई गई
लखनऊ। इकाना स्टेडियम के शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर 70 में से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं। बाकी कुर्सियां विशिष्ट मेहमानों के लिए आगे हैं। 22 कुर्सियां स्टेज की प्रथम पंक्ति में लगी हैं। मुख्यमंत्री समेत 51 का मंत्रिपरिषद होगा।

इस बीच लखनऊ सीएमओ ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सौंपी,70 खास लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई। सभी 70 कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। सभी 70 को स्टेज पर जाने की क्लीयरेंस मिली। इनमें से 20 भाजपा के पदाधिकारी हैं।

मुख्यमंत्री आवास पहुंचने वाले विधायकों के नाम, जिनका मंत्री बनना लगभग तय है। जिसमे कुंवर ब्रजेश सिंह, जेपीएस राठौर, जयवीर सिंह, बेबी रानी मौर्य, अनूप बाल्मीकि , असीम अरुण, अनिल राजभर, संजीव कुमार गौड़, संदीप सिंह, जितिन प्रसाद, नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र देव, आशीष पटेल, बलदेव औलख, प्रमिला पाण्डेय, संजय निषाद, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम, राकेश राठौर, धर्मवीर प्रजापति, राम नरेश, लक्ष्मी नारायण चौधरी, बृजेश पाठक, संजय गंगवार, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, भूपेंद्र चौधरी, अनूप प्रधान, दिनेश खटीक का नाम शामिल है।
