डाला(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में स्टेट हाईवे 5A हाथीनाला – नारायणपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया , मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अपनी बेटी के साथ रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला था की तेलगुडवा चौराहे पर पहुंचते ही ट्रक की चपेट में आ गया। वही लोगो के शोर मचाने पर ट्रक को चालक ने रोका। इस घटना में बाईक सवार सुखसागर गोंड 40 वर्ष व उसकी बेटी दोनो निवासी निंगा घायल हो गए। वही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।
