डाला(सोनभद्र)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह जंगल में पेड़ से लटकता हुआ एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह बाल देव खरवार पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम साऊडीह ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री शुक्रवार को गाय चराने जंगल में गई थी जो देर शाम तक वापस नहीं आई काफी खोजबीन के बाद शनिवार को साऊडीह जंगल में एक पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर कर लटकते हुए मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका देविका कुमारी पुत्री बाल देव खरवार 18 वर्ष निवासी साऊडीह का शव नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।
