
कालीन्दर जायसवाल
सिलथम (सोनभद्र) सिलथम न्यायपंचायत के अन्तर्गत पुर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री कलां में बाल क्रिडा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाराम विन्द ( जिला पंचायत सदस्य)ने फिता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पटेल थे कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना से हुआ बालक , बालिकाओं द्वारा कबड्डी खो-खो तथा दौड़ किया गया।जिसमें पड़री विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि बच्चों को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए।खेल से सारिरीक विकास होता है तथा आज के बच्चे कल के भविष्य हैं शिक्षा के प्रति भी कड़ी मेहनत करने की बात कहते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान विजय कुमार , विद्यालय के सभी शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।
