सोनभद्र। एकीकरण विभाग के तहत ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ के अन्तर्गत ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ के प्रथम दिन आयोजित विचार गोष्ठी में उद्योग व्यापर मण्डल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा जनपद सदैव से भाईचारा, एकीकरण, साम्प्रदायिक सद्भाव को संजोए रखा है यहाँ कौमी एकता सदैव से कायम रहा है तथा कायम रहेगा।
विचार गोष्ठी में विष्णु तिवारी, सचिव सर्वोदय शिक्षण संस्थान ने कहा कि हमारे भारतवासी सुख-शान्ति एवं अमन-चमन से रहना पसन्त करते हैं, किन्तु कुछ अराजक तत्व अमन-चैन खराब करने की फिराक में रहते हैं, फिर भी हमारा सौभाग्य है कि सारे कौम के लोग एक हैं। वही व्यापार मण्डल के अजीत सिंह भण्डारी ने कहा कि हमारा धर्म केवल मानव धर्म होना चाहिये। सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुरूह एवं आदिवासी क्षेत्र में स्थित अपने जनपद में कौमी एकता कायम है, जिससे यह प्रतीत होता है कि हमारे राष्ट्र में एकता बनी हुयी है। इन्होने कहा कि हमारे समाज में जो गंगा-जमुनी तहजीब आज भी दिखायी देती है, उसे सहेजने की आवश्यकता है।
उपायुक्त स्वरोजगार अरूण कुमार जौहरी ने कौमी एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी एक साथ-मिलजुल कर देश के विकास में सहयोगी बनें एवं देश को लोकतन्त्र में मानव की गरिमा बनाये रखें।

इस मौके पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. आर0एस0 मौर्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 शिरीन, सहायक निदेशक मत्स्य पारस सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अशोक सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, ए0ई0 डी0आर0डी0ए0 सुरेन्द्र नाथ मिश्र, ए0डी0सी0ओ0 अजय कुमार सहित विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
विचार गोष्ठी के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जिला एकीकरण समिति के सदस्यों को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता शपथ’’ दिलायी गयी। जिला युवा कल्याण अधिकारी शशि भूषण शर्मा द्वारा विचार-गोष्ठी में उपस्थित सभीं लोगो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निबन्धक सहकारिता टीएन सिंह द्वारा किया गया।
