नगवां, चोपन व म्योरपुर में टीकाकरण की धीमी प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी और तेजी लाने को किया निर्देशित
सोनभद्र। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से बचाव हेतु किये जा रहे टीकाकरण अभियान की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि नगवां, चोपन, म्योरपुर व दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, उसमें तेजी लाये अन्यथा की स्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित सीएचसी व पीएचसी के प्रभारियोें के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
यह सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित करने हेतु यह टीकाकरण का महाभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिससे कि लोग कोविड-19 जैसी महामारी से अपने को सुरक्षित कर सके। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों व डाॅक्टरों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिसकी प्रशंसा भी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह बाद कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की पुनः समीक्षा की जायेगी, समीक्षा के दौरान जिस स्तर पर लापरवाही व शिथिलता पायी जायेगी, उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी श्री टी0के0 शिबु ने कहा कि मण्डलायुक्त द्वारा जो भी निर्देश दिये गये हैं, उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नेम सिंह, सीएचपी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
