सोनभद्र। तुलसी विवाह के अवसर पर सेवा भारती समिति सोनभद्र द्वारा तियरा नायक बस्ती में तुलसी का पौधा वितरण किया गया । कार्यक्रम में बस्ती के लोगों को तुलसी विवाह की कहानी एवं तुलसी के पौधों से होने वाले फायदे के बारे में विभाग सेवा प्रमुख अवध ने विस्तार से बताया । नगर सेवा प्रमुख महेश ने बस्ती के लोगों को समाज में विष्णु भगवान और तुलसी माता के विवाह की कहानी बताई एवं वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी में वैक्सीन लगवाने के लिए सभी को प्रेरित किया। सह जिला कार्यवाह पंकज ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख नीरज, कीर्तन ,सेवा समिति के अध्यक्ष विजय जैन , महामंत्री नित्यानंद ,ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
