मुकेश पाल
मवेशी को बंधी में पानी पिलाने गए थे दोनो भाई
पैर फिसलने से बंधी में डूबे दोनो सगे भाई
सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र के मंदहा गांव में बुधवार की देर शाम मरहिया बंधी में डूबने से मंदहा निवासी राजन यादव पुत्र धर्मराज 10 वर्ष की मौत हो गई वही राजन के छोटे भाई राहुल यादव 06 वर्ष को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया। जानकारी के मुताबिक दोनों बालक सगे भाई थे और पशुओं को पानी पिलाने के लिए दोनों बंधी के किनारे गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुओं को पानी पिलाने के दौरान राजन और राहुल दोनों फिसल कर बंधी में गिर गए, जो दोनों डूबने लगे। वही बंधी से कुछ दूरी पर खड़े एक ग्रामीण की नजर राहुल पर पड़ी तो उसने शोर मचाया। जिस पर शोर सुनकर बंधी के पास पहुचे और ग्रामीण बंधी की ओर दौड़े पड़े। वही जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे, राहुल डूब रहा था उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वह पानी पी चुका था। ग्रामीणों द्वारा उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल लेकर पहुचे जहां उपचार के बाद उसकी जान बच सकी। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। राजन के बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उसने बताया कि बड़ा भाई तो वहीं पर था। यह सुन स्वजनों में घबराहट मच गई। स्वजन तथा ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। जहां राजन पहले ही पानी में समा चुका था। अंधेरा हो जाने के बाद रात के समय में कड़ी मशक्कत के दो घंटे बाद राजन यादव को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वही आज पुलिस ने राजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

बताते चले कि धर्मराज यादव के दो पुत्रों में एक पुत्र राजन की मौत हो गई। एक पुत्री व एक पुत्र शेष है। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है।
