Amit Mishra
निर्माण कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
सोनभद्र। जनपद में सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं के लिए निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय कोटा के गुरमुरा का जिलाधिकारी टीके शिबू ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता से निर्माण कार्यों की प्रगति व निर्माण हेतु आवंटित धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, तो सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य हेतु 6664.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है और इस विद्यालय का निर्माण कार्य मार्च,2021 से प्रारंभ किया गया है और कार्य पूर्ण करने की अवधि 19 जून, 2022 है।

इस निर्माण कार्य हेतु आरसीसी डवलेपर्स मेरठ एजेन्सी को नामित किया गया है, जिसके द्वारा इस विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजना के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी के अन्दर ग्राउण्ड गुणवत्ता की जाॅच करा लें। निर्माण कार्य कराते समय प्रत्येक कालम की जाॅच साहुल के माध्यम से करते रहें। उन्होेंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए मेन ड्रेम पर गहरी नाला का निर्माण कार्य करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय, कि उस नाला को पूरी तरीके से ढके रहना चाहिए, जिससे कोई दुर्घटना की संभावना न हों। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विद्यालय में सीमेन्ट द्वारा निर्मित ईंटों के गुणवत्ता को भी देखा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाय। शिथिलता व लापरवाही बतरने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस दौरान अपर श्रमायुक्त श्री सरजू राम, सहायक अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 श्री अजय कुमार यादव, अवर अभियन्ता श्री अजय कुमार गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक श्री संजय द्विवेदी, इंजीनियर श्री शैलेश कुमार उपस्थित रहें।
