सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन नवम्बर महीने के पहले शनिवार को अवकाश पड़ने के कारण आज सोमवार को आयोजित किया गया। मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में जिलाधिकारी टी0के शिबु, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा जैनेन्द्र ने मौजूद सभी अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि तहसील दिवस में अब सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों के समस्याओं को सुनेंगे और जो प्रकरण मौके पर निस्तारित नहीं होंगे, उनका प्रकरण सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर कराया जाय, जो तहसील दिवस में समस्याएं प्राप्त हो रही हैं, वह दो दिनों के अन्दर निस्तारित किया जाय। उन्होंने पूर्व निस्तारित प्रकरणों की गुणवत्ता की समीक्षा की और कहा कि गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समस्याओं का समाधान किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री जैनेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री शंकर प्रसाद आदि ने 23 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किया और मौके पर जाकर निस्तारित करने के लिए 02 टीमों को भेजा जो 02 प्रकरणों को निस्तारित किये। इस प्रकार तहसील दिवस ओबरा में कुल 05 मामले निस्तारित हुए, बाकी 18 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह ने ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ राबर्ट्सगंज में पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिको को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। उन्होंने मौके पर 38 मामलों को सुनते हुए मौके पर 02 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने 03 टीमें बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा भेजी गयी टीमों द्वारा 03 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ के दिन राबर्ट्सगंज तहसील प्रशासन द्वारा कुल 05 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 33 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री राजेश कुमार सिह के अलावा तहसीलदार श्री बी0के0 वर्मा सहित तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
वही अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ दुद्धी में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिको को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद तहसील स्तरीय अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए सम्बन्धित समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर 26 मामलों को सुनते हुए मौके पर 01 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद 03 टीम बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। भेजी गयी टीमों द्वारा 03 मामला का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार सम्पूर्ण तहसील दिवस के दिन दुद्धी तहसील प्रशासन द्वारा कुल 04 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 22 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

वही घोरावल ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी घोरावल श्री प्रमोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उप जिलाधिकारी घोरावल ने 59 फरियादियों के दुःख-दर्द को सुना और मौके पर 02 मामले निस्तारित किये। उन्होंने 03 टीमें बनाकर क्षेत्रों में निस्तारण के लिए भेजी गयी और भेजी गयी टीमों द्वारा 03 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन घोरावल मंें कुल 05 प्रकरण निस्तारित किये गये, बाकी बचे 54 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।
