सोनभद्र। विकास खण्ड नगवां के चिचलिक ग्राम में हर हर महादेव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. धर्मवीर तिवारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमेशा हमें एकता के सूत्र में बांधेते है और हमें भाईचारे का संदेश देते हैं। यह हमें स्वास्थ लाभ भी प्रदान करते हैं, हमें इन खिलाड़ियों से सीख लेते हुए अपने जीवन को देश और राष्ट्र निर्माण में सहायक बनाना चाहिए।

वही उद्घाटन मैच सेमरिया और पटना के बीच खेला गया जिसमें सेमरिया की टीम ने विजय प्राप्त किया। इसके तत्पश्चात धर्मवीर तिवारी चिचलिक में ही आयोजित मेले में दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया तथा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर बैठक कर शिव मंदिर के मरमत का भी संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल, सूर्य प्रताप सिंह, अरविंद पाण्डेय , मनीष अग्रहरि, अमित कुमार, प्रदीप, करन अली, धीरेंद्र, गोविंद, महेंद्र, नागेश्वर आदि उपस्थित रहे।
