
अमित मिश्रा
0 महिलाओं ने की डीएम से शिकायत तो मिला बाटी चोखा
सोनभद्र। जिला अस्पताल परिसर में महिलाओं को भोजन न मिलने पर परिजनों ने किया जिलाधिकारी से शिकायत टीम गठित कर मामले की हुई जांच दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराने को तहसीलदार ने दिया आश्वासन । वही बता दें कि जननी सुरक्षा योजना के तहत जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिलाओं को भोजन उपलब्ध कराने में असुविधा हुई उपलब्ध तो वहां मौजूद महिलाओं द्वारा शनिवार दोपहर बाद जिलाधिकारी को फोन करके कराया अवगत ।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर सदर तहसीलदार के नेतृत्व में मामले की जांच पड़ताल के लिए तत्काल भेजने को किया निर्देशित । मौके पर जिला अस्पताल प्रशासनिक प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सदर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को डिलीवरी के बाद भोजन की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सीएमओ के नेतृत्व में कराई जाती है । जिसको लेकर उनके द्वारा ठेकेदार नियुक्त किया गया है । अब उसके वर्करों द्वारा लापरवाही की गई जिसको लेकर महिलाओं के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी को फोन करके अवगत कराया गया । जिस पर शनिवार देर शाम निरीक्षण में आए सदर तहसीलदार बृजेश कुमार शर्मा द्वारा मौके पर मिले 7 महिलाओं का नाम पता एड्रेस नोट किया गया जिसमें एक सीजर से हुई डिलीवरी महिला व छ नॉर्मल डिलीवरी की महिलाएं मिली जिसमें उनसे पूछे गए प्रश्नों में 2 महिलाओं ने बताया कि 2 दिनों से कोई भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिस पर सदर तहसीलदार द्वारा सीएमओ से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी हमने ठेकेदार से वार्ता करके व्यवस्था करा दी गई है और अब कोई ऐसी बात नहीं आएगी। मौके पर ठेकेदार को भेज दिया गया है । वहीं पीड़ितों से वार्ता करने पर पीड़ितों ने बताया कि शिकायत के बाद बाटी चोखा उपलब्ध कराया गया है । कई पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम लोग दूर-दराज से आए हैं और इसी तरह से भोजन की व्यवस्था की गई है । कभी मिलता है तो कभी उपलब्ध नहीं होता है । जिसको लेकर नाराज तहसीलदार द्वारा इस मामले को जिलाधिकारी को अवगत करा । तहसीलदार ने बताया कि इस तरह से लापरवाही बेहद ही निंदनीय है लोगों के साथ दुर्व्यवहार की भावना रखने वाले ठेकेदार व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी ।
