चोपन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाईडिल कालोनी में एक व्यक्ति के दरवाजे पर कई माह से खड़ी मैजिक में सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। इस घटना की जानकारी वाहन मालिक को तब हुई जब आग की लपट से मैजिक का शीश तेज आवाज के साथ टूटने लगा। जिस पर वाहन मालिक ने जब बाहर नजारा देखा तो अवाक रह गया और देखते ही देखते मैजिक जलकर खाक हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवर अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी हाईडिल कालोनी की टाटा मैजिक दरवाजे पर विगत कई माह से खड़ी थी। जिसमे बीती रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। वाहन मालिक को आग लगने की जानकारी तेज आग से टूट रहे मैजिक के शीशों की आवाज से हुई। घर के बाहर निकले वाहन मालिक ने शोर शराबा किया तो आस-पड़ोस के लोग भी जग गए और आनन-फानन में पानी की व्यवस्था कर आग को बुझाया गया। उसके बाद वाहन स्वामी द्वारा इस घटना की जानकारी डायल 112 को दिया। घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 ने मौके का निरीक्षण करते हुए स्थानीय थाना को सूचना देने की बात कह कर चली गई।

वही वाहन मालिक ने बताया कि रात में परिवार के सभी लोग भोजन करने के उपरांत सो गए तब तक गाड़ी के आसपास किसी प्रकार कोई हलचल नहीं थी लेकिन आग किन परिस्थितियों में लगी यह पता नहीं चल सका क्योंकि गाड़ी में बैटरी नहीं लगा था तो शॉर्ट सर्किट होने की संभावना ही नही बनती। यह प्रतीत होता है कि किसी ने वाहन में जानबूझ कर आग लगाया है।
