सोनभद्र। जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत की आजादी के 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” प्रभावशाली कार्यक्रम का स्टाल लगाकर सफल आयोजन 1 नवंबर से 3 नवंबर तक विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में किया गया।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से स्टाल पर आए हुए सभी लोगों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं प्रशिक्षित टीम के द्वारा जल गुणवत्ता का परीक्षण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष दुबे, पीएमसी अनुराग पांडेय ,जलनिगम के इंजीनियर,यूनोप्स की डिवीजनल हेड-परिमा सलगाट ,यूनोप्स की जिला सलाहकार-पूजा सिंह ,जल जीवन मिशन के समस्त सहयोगी संस्थाओं (आई० एस० ए०) के डिस्ट्रिक्ट हेड, जिसमे प्रशांत सिंह,मनोज चौबे,भूपेंद्र पांडेय, अहमद अली,सुनीता,आरती एवं जल गुणवत्ता जाँच टीम में प्रत्येक ग्रामपंचायत से चयनित जल गुणवत्ता जांच टीम की सदस्य-कंहारी से इशरतजहां ,बट से सुगंधाजी, बढ़ौली से रीमा,सीमा और सभी ब्लॉक के अनेकों ग्रामसभा के ग्राम प्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
