सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के नवाटोल में हुई एक महिला की हत्या का एसओजी, स्वाट व थाना म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना म्योरपुर पर सूचना प्राप्त हूई कि थाना क्षेत्र के ग्राम नवाटोला में सीमा पत्नी गयादीन गुप्ता निवासी नवाटोला की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र खुलासे और हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्वमें स्वाट,एसओजी व थाना म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। इस टीम द्वारा अथक लगन व प्रयासों से घटना में संलिप्त एक आरोपी गयादीन पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी नवाटोला थाना म्योरपुर को उसके नवाटोला स्थित घर के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशा
नदेही पर आला कत्ल सब्बल (रम्मा) बरामद किया गया ।
वही पुलिस को आरोपी ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी संध्या देवी उर्फ सीमा देवी को 01 नवम्बर की भोर में उसकी हत्या कर दिया था क्योकि मेरी पत्नी द्वारा मुझे बताया गया था कि मै तंत्र विद्या सीख रही हुं क्योकि उसकी शादी जिस भी व्यक्ति से होगी 12 साल के अन्दर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जायेगी । मेरी शादी वर्ष 2010 में हूई थी जिसके 12 वर्ष पूरे होने वाले थे इसी भय में आकर मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी गयी ।
इस हत्या का खुलासा करने वाली टीम में धीरेन्द्र कुमार चौधरी प्रभारी एसओजी टीम , थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी , उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम , हे0का0 जमालुद्दीन, का0 प्रवीण कुमार राय व म0का0 खुशबू शामिल रहे।
