सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोरवा से तीन चोरों मनोज सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी रामगढ़ पप्पू उर्फ सतीस कुमार पुत्र नन्दलाल जायसवाल ग्राम रामगढ़ व छोटूशेख (कवाडी) पुत्र अलहमद शेख निवासी वरहमपुर थाना नेवादा,जनपद मुर्शिदाबाद, प0बंगाल हालपता कस्बा कोन के कब्जे से चोरी की गयी पांच बैट्री बरामद कर गिरफ्तार किया।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोन पुलिस पर मु.अ.सं.-109/2021 धारा 41 411,413 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बरामद बैटरी में से 4 अदद बैट्री थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-107 व 108/2021 धारा-379 भादवि से सम्बन
्धित है ।
इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव , उ0नि0 साहिद यादव, चौकी प्रभारी चाचीकला, हे0का0 मनोज सिंह , हे0का0 अजमल सुल्तान, व हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद शामिल रहे।
हे0का0 संजय चौहान, थाना कोन, सोनभद्र ।
हे0का0 रमेश चन्द्र यादव, थाना कोन, सोनभद्र ।
म0का0 पूनम थाना कोन,सोनभद्र ।
म0का0 खूसबू थाना कोन सोनभद्र ।
