सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका अवश्य निभायें। उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान आगामी 07 नवम्बर रविवार को अभियान की विशेष तिथि पर सभी बूथ पर बीएलओ की उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि मतदाता बनाने के लिए सीधे प्राप्त आवेदन पत्र, आनलाइन फार्म तथा विशेष तिथियों पर प्राप्त आवेदन पत्रों को प्रतिदिन समीक्षा करेंगें।
आज राजकीय बालिका हाई स्कूल चतरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा छात्र व छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया जिसमें सभी शिक्षक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के सभी छात्र-छात्राओं का फार्म-6 भरवा दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में 07, 13, 21 व 28 नवम्बर, 2021 को मतदाता सूची में जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में अपना दर्ज करायें। मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि अन्य मतदाता इस दौरान वोटर लिस्ट में अपना नाम में संशोधन या किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसको शुद्ध करा सकते हैं।
