मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बने भागीदार-जिला निर्वाचन अधिकारी
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 07, 13, 21 व 28 नवम्बर, 2021 को मतदाता सूची में जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में अपना दर्ज करायें। मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभायें।

उन्होंने कहा कि अन्य मतदाता इस दौरान वोटर लिस्ट में अपना नाम में संशोधन या किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसको शुद्ध करा सकते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत विद्यालयों में प्रभात फेरियां व रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व आने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी के तहत आज जनपद में राजकीय बालिका इण्टर मीडिएट कालेज दुद्धी व शक्तिनगर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी व रैली के माध्यम से नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालयों में पेन्टिंग प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में भी छात्रों को मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई।

प्रार्थना सभा स्थल पर छात्रों को यह बताया गया कि जिनकी आयु 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष हो रही है, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में करा लेें और अपने पास-पड़ोस के सभी लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम देखने और सूची में नाम दर्ज न होने पर सूची में अपना नाम दर्ज करायें। इस दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा श्री जैनेन्द्र सिंह द्वारा मतदाता साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी द्वारा लोगों को बिन्दुवार जानकारी दी गयी।
