कैलाशनाथ
चोपन(सोनभद्र)। जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगरिया पहाड़ी में घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए एक पुरुष व महिला पहाड़ी का टीला ढहने से महिला की मौत जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता पत्नी कालिका सिंह पटेल निवासी घटीहटा उम्र 35 वर्ष कच्चे मकान की पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी खुदाई करते समय मिट्टी का ढूहा ढह जाने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई जबकि युवक सर्वेश पुत्र बनवीर निवासी घटिहटा का दाहिना पैर मिट्टी की टीले में दब जाने के कारण टूट गया है
जैसे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंचकर मिट्टी के मलबे को हटाने में जुट गए मिट्टी के मलवे हटने के बाद देखा तब तक महिला की प्राण पखेरू उड़ चुके थे गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल भेज दीया वहीं मृतक संगीता के तीन बच्चे हैं अंजली, अरुण, विनय वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया इस स्थानीय पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा घटना के परिपेक्ष में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
