अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) यूपी की सियासत में वापसी की तैयारी में जुटी सपा अब पूर्वांचल के सियासत को साधने में जुट गई है । बसपा से अलग हुए दो विधायकों को आधार बना कर सपा पूर्वांचल में अपना समीकरण मजबूत कर रही है और इसी सिलसिले में सात नवम्बर को अखिलेश यादव अम्बेडकरनगर आ रहे हैं ।
सपा मुखिया मंसूबों को पूरा करने के लिए अम्बेडकरनगर के दो विधायक अभी जुट गए हैं । कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है । सपा मुखिया अखिलेश यादव 7 नवम्बर को अम्बेडकरनगर के अकबरपुर में आ रहे हैं जहाँ बसपा से अलग हुए दो विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर सपा का दामन थामेंगे । अखिलेश के कार्यक्रम को लेकर ये दोनों विधायक अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं । दोनों ही विधायक अपने समर्थकों के साथ बैठक कर इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए हैं ।
जानकारों का मानना है कि लालजी वर्मा और राम अचल राजभर के सपा में शामिल होने के बाद पूर्वांचल की सियासत में बढ़ा बदलाव होगा । विधायक राम अचल राजभर का कहना है कि हम दोनों नेताओं के सपा में शामिल होने के बाद पूर्वांचल की 110 सीटें सीधे तौर पर प्रभावित होंगी जिन पर सपा की जीत तय है ।
