एटा (उत्तर प्रदेश) सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर एटा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी( लोहिया) का बड़ा बयान..
मैं दो साल से अखिलेश से कह रहा हूँ कि एलायन्स कर लो और चाहे विलय कर लो, लेकिन हमारे पीछे जितने भी जीतने वाले लोग हैं , उतनी सीट दे दो । अगर 403 जीतने वाले हो और हमारा जो हक हो या तो नेता जी जो तय कर दें या जनता जो तय कर दे वो हम मान लेंगे ।

हम दो साल से अखिलेश से कह रहे हैं कि हमसे बात कर लो , आकर बैठकर बात कर लो , अभी तक बात नही की सुन ही नही रहा है । अगर हमें सम्मान जनक सींटे देगे तो हम दोनों के लिए तैयार हैं । हमने पूरे प्रदेश की सभी 75 सीटों पर तैयारी की है , अगर सम्माजनक सींटे देगे तो हम तैयार हैं ।
छोटी छोटी पार्टियां , सेकुलर पार्टियां , समान विचारधारा की पार्टियां , गांधी वादी लोग , लोहिया वादी लोग , चौधरी चरण सिंह वादी लोग जितने भी उपेक्षित हैं हम सबको इकट्ठा कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि हमे सत्ता का परिवर्तन जरूर करना है इसलिए अगर समाजवादी पार्टी से समझौता नही होता है तो छोटी छोटी पार्टियों के साथ एक बड़ी पार्टी से भी समझौता करेंगे । उन्होंने ये स्पस्ट नही किया कि ये बड़ी पार्टी कांग्रेस होगी या बसपा । कहा ये खुलासा अभी नही करेंगे ।
