
रामगढ़ (सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जनपद में गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियों के ऊपर नकेल कसने के लिये कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी का अभियान चलाया है इस नाके बन्दी मे थाना पन्नूगंज पुलिस को द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पकरहट के कर्मनाश नदी पुल के पास पिकअप वाहन से पशु तस्करी कर वध के लिये बिहार ले जाये जा रहा है ।

पुलिस के घेराबंदी मे पिकअप से 6 गोवंश को बरामद किया। छापेमारी मे गोवंश को तस्करी के लिये ले जा रहे तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पशु तस्करो पर मु.अ.सं. 164/2021 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस ने तस्करों की 1 पिकअप वाहन BR 45GA -5930 व 6 गोवंश (बैल) की बरामदगी की । मनोज कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर , रुपेश कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर,
हे0का0 सन्तोष कुमार यादव, का0 भूपेन्द्र पाण्डेय, का0 रामजीत बिन्द, ने पकरहट के करमनाशा नदी पुल के पास से बरामदागी की ।
