सोनभद्र। भारतीय किसान संघ का जिले में धान खरीद सहित नगवां ब्लाक में सिंचाई की समुचित व्यवस्था नही होने को लेकर 29 अक्टूबर को नगवां विकास खण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस सम्बंध में प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि धान खरीद में की जाने वाली धांधली, किसान का धान ना खरीद कर बिचौलियों का धान खरीदा जाना, विद्युत के बार-बार बढ़ाए जाने वाले रेट एवं विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बिल बनाकर समझौता के नाम पर पैसा वसूलने, किसानों पर बिल बकाया के नाम पर कनेक्शन काटने एवं चोरी का आरोप लगाकर एफआईआर कराने, किसानों के ऊपर सर चार्ज लगाने, नगवां विकास खण्ड में आजादी के 71 साल हो जाने के बाद भी सिंचाई की कोई व्यवस्था नही हो पायी है।
इन सभी समस्याओं को लेकर श्री पांडेय ने कहा कि सक्रिय प्रयास कर सिमरिया दह कर्मनाशा में लिफ्ट जिसमें लगभग 20 से 22 गांव के कृषक लाभान्वित हो रहे थे किंतु दो पार्टियों के नेताओं के आपसी वर्चस्व के भेट चढ गया, वही दुग्ध उत्पादक किसानों से दूध विक्रेताओं द्वारा 20 से ₹25 में दूध लेकर ₹50 में उपभोक्ताओं को बेच कर दूना लाभ कमाने, डीएपी व यूरिया के बढे रेट के विरोध में भारतीय किसान संघ की नगवां इकाई द्वारा 29 अक्टूबर को नगवां विकास खण्ड के प्रांगण में किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन कर शोषण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अंत में श्री पाण्डेय ने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि शासन प्रशासन किसानों को शांतिप्रिय लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग करेगा।
