सोनभद्र। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी आंगनबाड़ी एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु आनलाईन किये गये आवेदनों की हार्डकापी तथा आवेदन पत्र में उल्लिखित समस्त अभिलेख / प्रमाण पत्र / अंकपत्र / आधार कार्ड इत्यादि समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ एक सेट विकास भवन परिसर , लोढ़ी में नवनिर्मित पंचायत रिसोर्स सेन्टर में 11 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक ( अवकाश के दिनों को छोड़कर ) जमा कराया जा रहा है , जिसकी तिथि आज जिलाधिकारी के आदेश पर 02 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है।
इस सम्बंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत आवेदन पत्र जमा न होने के कारण अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए उक्त आवेदन पत्र जिलाधिकारी के अनुमोदन पर 28 अक्टूबर से बढ़ाकर 02 नवम्बर तक कर दिया गया है । अभ्यर्थी / आवेदनकर्ता अब 02 नवम्बर तक ( अवकाश दिवसों को छोड़कर ) प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक फार्म जमा करते हुए प्राप्ति रसीद प्राप्त करें । यदि किसी आवेदिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है परन्तु आवेदन पत्र तथा उल्लिखित प्रमाण पत्रों का 01 सेट निर्धारित अवधि में जमा नहीं किया जाता है तो ऐसे आवेदन पत्र को अमान्य / निरस्त की श्रेणी में रखा जायेगा । भविष्य उनका किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा । यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सिर्फ उन्ही आवेदिकाओं , जिनके द्वारा विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया गया है , सिर्फ उन्हीं का आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्र स्वीकार किये जायेंगे । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05444-297370 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है ।
