सुहेलदेव समाज पार्टी के महापंचायत रैली में ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
मऊ। उत्तर-प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर गठबंधन का ऐलान करने के बाद आज मऊ के हलधपुर में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के 19 वां स्थापना दिवस के मौके पर एक महापंचायत के रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शिरकत हुए । जिनका स्वागत ओमप्रकाश राजभर द्वारा करने के बाद गठबंधन का ऐलान किया जिसमें दोनों नेताओं द्वारा काफी भीड़ को देखते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में बीजपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लोंगो से आह्वान किया गया साथ ही इस रैली के माध्यम से ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर खूब हमला बोला ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा मंच से हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर कोई भरोसा करेगा । देश के गृह मंत्री जिसको देश की पूरी जिम्मेदारी है जो बोल रहे की गरीब और अशिक्षित देश के लिए बोझ है । ओमप्रकाश राजभर मंच से कहा कि यह गरीब अगर बोझ है तो इनके बीच मे वोट मांगने मत आना । योगी के मंत्री कहते है कि गरीब पिछड़े भैसा है तो अभी तो यह खाकी है अभी असली खेल बाकी है ।

वही मंच से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जहा देखो दिखाई ही दिखाई दे रहे है । हम पिला गमछा पहने है और सभी लोंग पिले दिखाई दे रहे है हम भी सर पर लाल टोपी पहने है । जब पीला और लाल मिल जाएगा तो समझो क्या होगा । यहाँ पर पिले और लाल मिल रहे है सोचो कही पर यह देखकर लाल पिले हो रहे होंगे । जब पीला और लाल एक हो गया सोचो दिल्ली और लखनऊ में लाल पिला कौन हो रहा होगा । जब बंगाल में कुछ हुआ है तो यहाँ पर भी पूर्वांचल के लोंग खदेड़ा कर के दिखाएंगे । जिस दरवाजे से बीजेपी के लोंग आये थे उस दरवाजे को ओमप्रकाश राजभर जी ने बंद कर दिया है । हम दोनों ने मिलकर ऊपर चढ़कर के सिटकनी लगा दी है।
कोरोना काल के दौरान जिसको जहां वही पर छोड़ दिया कोई इंतजाम नही किया गया । कोई महराष्ट्र से कोई गुजरात से चल दिया लेकिन इस सरकार ने इनकी कोई सुध नही ली । ना जाने कितने लोंगो की नौकरी चली गई । तमाम मजदूरों की चलते-चलते जान चली गई । ना ही दवाई मिली ना ही बेड मिला और ना ही आक्सीजन मिला जिसमे तमाम गरीबो की जान चली गई । सुनने में आया है कि बड़े-बड़े मेडिकल कालेज खोले गए है उन पर पर्दा लगा दिया गया जब पर्दा खुला तो उस पर कुछ भी नही लिखे गए।
