
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह आज जन संकल्प सेवा यात्रा के चलते अलीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कुछ मामलों में अच्छी है तो कुछ मामलों में काम नहीं कर पा रही है जिसमें महंगाई बढ़ती जा रही है जिस तरीके से घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही है जिसकी वजह से लोगों को आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है किसानों की भी अपनी समस्याएं हैं लेकिन हम यहां पर यह कहेंगे कि जो भी किसान आंदोलन कर रहे हैं उन किसानों से अलग असली किसान खेतों में काम कर रहे हैं ।
हाथ काटने वाले किसान नही हो सकते । हम प्रदेश की 100 सीट पर चुनाव लडेंगे। वही रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कांग्रेस की प्रियंका गांधी के महिलाओं की 40% हिस्सेदारी के सवाल के जवाब पर कहां कि कांग्रेस का कोई वजूद है ? क्या लगता है जो यह कह रहे हैं उनका अपना नजरिया है ठीक है महिलाएं तो बराबर की हकदार होती है। चुनाव में इस तरह का बयान कोई मायने नहीं रखता क्योंकि सरकार बनेगी जब हम कुछ करेंगे आरक्षण देंगे।
योगी सरकार मैं कानून व्यवस्था के सवाल पर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि आप भी जानते हैं और हम भी जानते हैं कि सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए।
