डाला (सोनभद्र)। प्रदेश की नवसृजित 83 नगर पंचायतों में शामिल स्थानीय नवसृजित डाला नगर पंचायत कार्यालय भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल तरीके से आज शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 83 नवसृजित नगर पंचायतों में बुधवार को 76 नगर पंचायतों का 11 सौ बारह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन कर सरकार के विकास की उपलब्धियां भी गिनाईं । मुख्यमंत्री ने संबोधन में धनतेरस दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर पंचायत बनने से समुचित नगर का विकास होगा उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से प्रदेश में नवसृजित 83 नगर पंचायत बने हैं।नगर पंचायत बनने से कम आमदनी वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास कि सुविधा मिलेगी साथ ही साफ सफाई जल निकासी से नगर स्वच्छ रहेगा। नगर पंचायतो को स्ट्रीट लाइट से आच्छादित होकर शहर जगमगाएगा।

इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय, मुकेश जैन, ओमप्रकाश तिवारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह,संदीप सिंह, विशाल कुमार, मनीष तिवारी, संतोष कुमार, गोविंद,बबलू निषाद, सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर एस पी त्रिपाठी स्थानीय अभियंता भास्कर मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
