राजेन्द्र कुमार पाठक
घोरावल(सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिल्पी गांव में झाड़ियों में नवजात बच्चे के पाए जाने से हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार बालक कोलियाघाटी में चिरकुटिया मंदिर के पास सड़क किनारे झाड़ियों में मिला।उधर से गुजर रहे एक युवक ने झाड़ियों से रोने की आवाज सुनी थी।युवक उसे शिल्पी गांव ले गए।शिल्पी के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश बैसवार ने इस बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया।दिनेश बैसवार ने बताया कि उनका भाई केशव कोलिया घाटी में पुलिया के नीचे रोने की आवाज सुनी।जब वह मौके पर पहुंचा तो नवजात बच्चे को कपड़े में रखकर वहां फेंका गया।पूर्व ग्राम प्रधान के घर ले जाया गया।उसने सीएचसी व स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
