
सोनभद्र । म्योरपुर ब्लाक के बेनादह टोले मे अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के पांच बच्चे बीमार हो गये । समय से इलाज नही मिल पाने के कारण एक बच्चे की घर पर ही मंगलवार की देर रात मौत हो गई । बच्चे का शव घर मे छोड परिजनों ने अपने बीमार बच्चों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के बेनादह टोले के निवासी अरविंद भारती पुत्र भगवान दास के पांच बच्चे जितेन्द्र (8 वर्ष) , आरती (2वर्ष) , धरेंजर (5वर्ष) , रेशमा (4वर्ष) व मुन्ना (5वर्ष) तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे कि अचानक मंगलवार की देर रात मुन्ना (5वर्ष) की मौत हो गई।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृत बच्चे के शव को घर पर ही छोड़कर बुधवार की सुबह परिजन बीमार बच्चों को निजी वाहन से सीएचसी म्योरपुर में लेकर आने लगे।परिजन जैसे ही गोविंदपुर आश्रम के पास पहुंचे थे कि दो बच्चे बेहोश होने लगे।
परिजनों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगो ने म्योरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी । सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने चारों बीमार बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि दो बच्चे धरेंजर व रेशमा की हालत ज्यादा गंभीर है दोनो को मिर्गी के दौरे आ रहे हैं बेहतर इलाज के लिए चारों बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है ।
