रवि पाण्डेय

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दिया है और वर्तमान समय मे यात्राओं का दौर चल पड़ा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव व निषाद पार्टी के डा. संजय यादव के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू किया है। कांग्रेस की यह प्रतिज्ञा यात्रा आज सोनभद्र पहुची। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए यात्रा प्रभारी राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी , योगी ने देश में कोयला संकट पैदा किया है।

इसमे कोयला मंत्रालय , कोल माफिया , योगी सरकार की छत्र छाया मे काम कर रही है। देश मे कोयला घोटाला चल रहा है , विद्दूत परियोजनाओ को अडानी व अंबानी के हवाले करना चाहती है नरेन्द्र मोदी के मित्रो की नजर कांग्रेस शासनकाल में स्थापित विद्युत परियोजनाओं पर है। यह आर्टीफिसियल कोयला संकट पैदा किया है मोदी व योगी सरकार ने। योगी सरकार मे खनन व क्रेशर मे जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है सीधे योगी के निर्देश पर हो रहा है।

कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से 23 अक्टूबर को शुरू की गई प्रतिज्ञा यात्रा हम वचन निभाएंगे को लेकर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी , पूर्व सांसद वाराणसी राजेश मिश्रा व पूर्व विधायक अजय राय , भगवती चौधरी , दिलीप पाण्डेय सहित अन्य कांग्रेस नेता सोनभद्र पहुचे। इस दौरान प्रतिज्ञा यात्रा के द्वारा स्थानीय लोगो को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जो प्रतिज्ञाएं है जिसमें टिकट में महिलाओ की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी, छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी , किसानो के पूरा कर्जा माफ , 2500 में गेंहू – धान , 400 पायेगा गन्ना किसान , बिजली बिल सबका हाफ व कोरोना काल का बकाया साफ , दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार परिवार को देंगे 25 हजार व 20 लाख को सरकारी रोजगार देंने की प्रतिज्ञा किया है।

इसके लिए राज्यसभा सांसद ने बकाया समझाया कि किस तरह से कांग्रेस अपनी प्रतिज्ञा को निभाएगी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ने संविधान संशोधन करके के पंचायत व निकाय चुनाव में महिलाओ को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जिसका लाभ आज महिलाओ को मिल रहा है। 2009 में यूपीए सरकार बनने पर देशभर के किसानों का कर्ज माफ किया था। इसी तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 2500 रूपये में गेंहू – धान खरीद रही है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस की 2022 में सरकार बनने पर सभी प्रतिज्ञाएं निभाएगी।
वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि को कांग्रेस 40% महिलाओ को टिकट देगी, जो महिलाएं टिकट के लिए आवेदन करेंगी , जिताऊ होंगी व टिकाऊ होंगी उन्ही को टिकट मिलेगा ।
वही प्रेसवार्ता में खड़ी महिलाओ के सवाल को हंसी में टाल गाए और सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मीडिया के आकर्षण ने इन्हें खड़ा किया है।
मोदी , योगी ने कोयला संकट पैदा किया । इस घोटाले मे कोयला मंत्रालय , कोल माफिया , योगी सरकार की छत्र छाया मे काम कर रही है ।
देश मे कोयला घोटाला चल रहा है , विद्दूत परियोजनाओ को अडानी व अंबानी के हवाले करना चाहती है । मोदी जी के मित्रो की नजर है विद्दूत परियोजनाओं पर । यह आर्टीफिसियल कोयला संकट पैदा किया है मोदी व योगी सरकार ने । कोयला संकट पर कहा कि एनडीए सरकार दो पूंजीपति घरानों को लाभ पहुचाने के लिए काम कर रही है ।
योगी सरकार मे खनन व क्रेशर मे जो भी भ्रष्टाचार हो रहा है । सीधे योगी के निर्देश पर हो रहा है ।
वही टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की पाकिस्तान से हार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश व परिवार के लिए मनहूस बताया और कहा कि कांग्रेस सरकार में मंगलयान की सही जाता है लेकिन नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सही लेंडिंग नही हो पाती है। वही कोयला संकट पर कहा कि एनडीए सरकार दो पूंजीपति घरानों को लाभ पहुचाने के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा ब्राह्मण व क्षत्रियों पर दिए असंसदीय बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री आज काशी में आ रहे उन्हें एनडीए के नेता होने के नाते माफी मांगना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा की बेबीरानी मौर्य जो राज्यपाल रही उन्होंने महिलाओ को सलाह दिया कि उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे के बाद थाने में नही जाना चाहिए। इस तरह की सोच भाजपा की ही हो सकती है उनके सांसद , मंत्री व नेता इस तरह के बयान दे रहे है ।
रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा ब्राह्मण व क्षत्रियों पर दिए असंसदीय बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को आज काशी में माफी मांगना चाहिए क्योंकि वह एनडीए दल के नेता है ।
