सोनभद्र। सूबे के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग का आगमन कल
राज्यमन्त्री उपेन्द्र तिवारी का सोनभद्र आगमन 23 अक्टूबर को 16.00 बजे
राज्यमंत्री 23 अक्टूबर को अमर शहीद स्मारक पर करेंगे माल्यार्पण
16.05 बजे हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क पहुंचेंगें
17.10 बजे अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित संगोष्ठी को करेंगे सम्बोधित
प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए लोगों से अपील करेेंगें एवं प्लास्टिक सफाई अभियान में होंगें सम्मलित
17.20 बजे जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भाजपा, सांसद, विधायकगण व पार्टी के पदाधिकारियों करेंगे भेंट
18.00 बजे अपने गन्तव्य के लिए करेंगे प्रस्थान
