सोनभद्र। जनपद के सदर कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न स्थानो पर शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की गयी निवारक कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे भिन्न – भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना होने पर आज बुद्धवार को सदर कोतवाली से अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निवारक कार्यवाही की गई।
इन गिरफ्तार व्यक्तियों में अरविन्द कुमार पटेल पुत्र गोपाल पटेल नि0 सिद्दीकला, विरेन्द्र सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 सिद्दीकला, अरविन्द पाण्डेय पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय नि0 डोमरिया आनन्द पाण्डेय पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय नि0 डोमरिया लालमनि हरिजन पुत्र रामसेवक नि0 कम्हारी, दीपनारायण उर्फ पिन्टू चौहान पुत्र टेनी चौहान नि0 बट , वंशनारायण उर्फ मंटू चौहान पुत्र मंटू चौहान नि0 बट , अजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 मनोज गुप्ता नि0 बिच्छी , अर्जुन कुमार पुत्र बचाऊ नि0 ममुआ , सुनील कुमार केशरी पुत्र स्व0 हरिशंकर केशरी नि0 ब्रम्हबाबा गली, अमित कुमार केशरी पुत्र स्व0 हरिसंकर केशरी नि0 ब्रम्हबाबा गली पर धारा 151के तहत कार्रवाई की गई।
