सोनभद्र। स्टेट हाईवे 5A नारायणपुर – हाथीनाला मार्ग पर बैरिकेटिंग लगा कर हो रही वसूली
राज्य मार्ग पर बैरिकेटिंग लगा कर वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का वीडियो हुआ वायरल ।
राज्य मार्ग पर बैरिकेटिंग लगा कर खनिज विभाग कर रहा है वसूली ।
खनिज विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे भूतपूर्व सैनिकों से वाहन चेकिंग के नाम पर करयाई जा रही वसूली
ट्रक मालिकों का आरोप वैध तरीके से चल रही ट्रक को रोक कर किया जा रहा है परेशान ।
अवैध तरीके से बगैर परमिट के चल रही ट्रकों को बिना जांच के छोड दिया जा रहा है ।
वैध परमिट के नाम पर प्रतिदिन हो रहा लाखों का खेल 170 रुपये घन मीटर की परमिट को 2400 रुपये मे बेचा जा रहा है ।
परमिट का अवैध काली कमाई का कोई हिसाब नही, राजस्व की चोरी।
ट्रक मालिकों ने बैरिकेटीँग लगा कर जांच कर रहे खान निरीक्षक को घेर कर अपना विरोध दर्ज कराया ।
ट्रक मालिकों ने खान निरीक्षक से पुछा कैसे अवैध ट्रकों को छोडा जा रहा है ।
विरोध करने वालों ट्रक मालिकों को भर्जी मुकद्दमे मे फंसाया जा रहा है ।
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी एआरटीओ कार्यालय के पास का मामला
