प्रतापगढ़ । लालगंज डाकघर में बुधवार की दोपहर अचानक सीबीआई की दस्तक ।
सीबीआई लखनऊ शाखा की टीम अचानक डाकघर पहुंची।
एक डाक सहायक को सीबीआई ने धर दबोचते हुए उसके पास से कुछ रकम भी बरामद की है।
डाकघर में घंटो पूछताछ के बाद सीबीआई टीम लालगंज कोतवाली पहुंची।
सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन को अपनी कार्रवाई से अवगत कराया।
सीबीआई टीम स्थानीय पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुंची।
यहां महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सीबीआई ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली है।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने एक शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुछ दिन पूर्व अपने थाने में एफआईआर भी दर्ज कर रखी है।
पिछले दो दिनों से सीबीआई आरोपी की गतिविधियों की छानबीन में लगी हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम आरोपी को लखनऊ शाखा ले जाकर भी पूछताछ करेगी।
आरोपी को सीबीआई कोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा।
सीबीआई की धमक को लेकर देर शाम तक डाकघर में हडकंप का माहौल बना रहा ।
सीबीआई ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार किया।
6 घन्टे की कार्रवाई में डाक विभाग के अधिकारियों में खलबली
