ग्राम प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग
परियोजना निदेशक डीआरडीए करेंगे इस मामले की जांच
जिलाधिकारी ने पीएम आवास के लिए सार्वजनिक सूचना जारी करने का पीड़ी को दिया निर्देश
सोनभद्र। सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक हर गांव तक देश के अंतिम छोर तक विकास के बयार पहुंचे । सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना चल रही है । सरकार की मंशा है कि हर गरीब को एक पक्का छत नसीब हो जिसको लेकर यह योजना पूरे देश में चलाई जा रही है । इस योजना का फार्म भरवा रहे रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल के पर ग्राम प्रधानो ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है ।
जनपद के रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में आज सांसद (पकौड़ी लाल कोल , अपना दल एस) के ऊपर ग्राम प्रधानो ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता का शोषण कर रहे हैं प्रधानों ने कहा कि गरीबों को आवास योजना ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा दिया जाता है ना कि संसद द्वारा जबकि सांसद अपने कार्यालय पर हजारों हजार गरीबों का आवास का फार्म भरवा रहे हैं । ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि आवास के लिए फार्म भरने में गरीबों का लगभग ₹500 खर्च हो रहा है जिससे उनका शोषण हो रहा है । ग्राम प्रधान एकत्रित होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर इन पर कार्रवाई करने की मांग की प्रधानों का मानना है कि इस कृत से प्रधानों का रुतबा कम हो जाएगा अगर संसद ही आवास बांटने लगे तो ।
ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला का कहना है कि आवास योजना ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव के सत्यापन से ही दिया जाता है ना कि संसद के सत्यापन से और ऐसे में आम आदमी प्रधान से कोई वास्तव नहीं रख रहा है लेकिन सांसदों सांसद गरीबों के ₹500 खर्च कर कर उनका शोषण कर रहे हैं ।
इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए रामशिरोमणि मौर्य को जांच सौपी है और परियोजना निदेशक का कहना है कि आवास की पूरी सूची बना ली गई है और वर्तमान समय में आवास का वेबसाइट अभी लोगों नहीं हो रहा है केंद्र सरकार द्वारा अभी बंद किया गया है और जब चालू होगा तो उन पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाएगा और किसी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
इस मौके पर अनूप तिवारी , अनुपम तिवारी , अमरजीत दुबे सहित सदर विकास खण्ड के कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
