प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का रांची के खुंटी से किया गया शुभारंभ
’विकास संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ किये साझा
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन का हो रहा विकास – संजीव कुमार गौड़
सोनभद्र। योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन रुदौली और बेलछ गांव में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारंभ सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज ब्लॉक के रुदौली गांव में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
। इस दौरान भारत सरकार के विशेष सचिव
अजय तिवारी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ
राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलन
व भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया
। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रांची के खुटी गांव से रवाना किये, जिसका सजीव प्रसारण बेलछ गांव के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में एलईडी वैन के माध्यम से दिखाया गया
। जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।
इस दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधान
मंत्री ने आज भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है
। इस विकसित भारत यात्रा का यह उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं से शत-प्रतिशत व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये और समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली लाया जाये और जनजातीय समाज का चैमुखी विकास हो।
उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त को जारी किया है, जिससे कि किसान बन्धु लाभान्वित होंगें
। उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा की शुरूआत प्रदेश के दो जनपदों में आज की गयी है, जिस
में जनपद और
लखमीपुर खीरी सम्मिलित है
। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार लगातार जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसमें अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को साईकिल व स्कूल ड्रेस की सुविधा, अनुसूचित जनजाति बन्धन योजना समूहों के गठन का कार्य किया जा रहा है
।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वन निवासियों को वनाधिकार का मान्यता देने का कार्य भी जनपद में किया गया है, जिसमें काफी संख्या में लोगों को वनाधिकार प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया
। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान के लिए ग्राम पिपरखाड़ के ब्लाक कोन में लगभग 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गयी है, जिसके धनराशि का आवंटन हो गया है
। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निरंतर प्रयास रहा है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पूरी तरह पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। योजनाओं की संतृप्ति का यह लक्ष्य पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गयी है।
इस विकास यात्रा के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण किया
गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विकास संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल सवाल-जवाब का सत्र भी आयोजित किया जाएगा, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन, मेरा भारत स्वयंसेवक नामांकन जैसी सेवाएं भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदान की जा रही है। ड्रोन प्रदर्शन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत जैसी कृषि गतिविधियाँ भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं
।
प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य बनाया है, इसलिए जागरूकता पैदा करने और विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है।
इस दौरान
राज्यमंत्री
, विशेष सचिव भारत सरकार अजय तिवारी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विभिन्न योजना
ओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया
। जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, टेरा फिल्टर, आयुष्मान कार्ड, एलपीजी गैस कनेक्शन,
निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एनआरएलएम समुह की महिलाओं
को चेक, मनरेगा जाॅब
कार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत साईकिल व वृद्धापेंशन प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर
राज्यमंत्री ने गोद भराई व
अन्न परासन की रश्म
अदायगी किया। इस दौरान
राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एनआरएलएम विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
आयोजित कार्यक्रम के मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ
चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा प्यारे लाल मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, उप निदेशक कृषि जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी एचआर
मिश्रा, डीसी
एनआरएम एके जौहरी,
जिला पूर्ति कार्यालय के एआरओ रिपूसूदन आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
