मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) । सपा सरकार में दर्जा मंत्री रहे व कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी को 7 साल की सजा,
वर्ष 2000 में थाना गलशहीद में मुकदमा अपराध संख्या 236 में हाजी इकराम कुरैशी के खिलाफ़ धारा 420, 467, 468, 471 में दर्ज हुआ था केस,
MPLA कोर्ट ने बिजली चोरी के एक मामले में सुनाई 7 साल कैद की सजा,
शाम तक सपा के पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी न्यायिक अभिरक्षा में थे,
सपा में कद्दावर नेता रह चुके हैं इकराम कुरैशी,
सपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं इकराम कुरैशी,
सपा छोड़कर कांग्रेस से 2022 विधानसभा चुनाव में एमएलए का चुनाव भी लड़ा था हाजी इकराम कुरैशी ने,
चुनाव हार गए थे हाजी इकराम कुरैशी,
MPLA कोर्ट ने हाजी इकराम कुरैशी को हिरासत में लेकर भेजा जेल।
जेल भेजते समय भारी पुलिस बल मौजूद
