प्रतापगढ़। जिले में कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा बाजार स्थित एक घर में सन्दिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी बन्दूक से चली गोली से राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई। घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है बन्दूक के शस्त्र का लाईसेंस धारक मेवालाल इलाके के एक शराब कारोबारी का मैनेजर है जिसकी बन्दूक घर मे रक्खी थी और इसी बन्दूक से सन्दिग्ध परिस्थितियों फायर होता है और लाइसेंस धारक के बेटे सचिन सरोज जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है की मौत हो जाती है, फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कम्प मच जाता और ग्रामीण फायरिंग की आवाज की दिशा में जाते तो मेवालाल के घर कोहराम मचा हुआ था। घर में सचिन का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था, इस बात की सूचना पुलिस को दी जाती है जिसके बाद इलाकाई पुलिस मौके पर पहुच जाती है और घटना की बाबत परिजनों से पूंछतांछ करने व शव का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता।
चर्चाओं पर गौर करें तो पिता की डांट फटकार और मारपीट के चलते छात्र ने आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गया था, घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने घटना की बाबत बताया कि कंधई थाने के मंगरौरा में एक घर मे लाइसेंसी बन्दूक से सन्दिग्ध परिस्थितियों में फायर होने से एक युवक की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
