कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग ने मण्डलीय विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सोनभद्र। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने आज सर्किट हाउस के सभागार में मण्डल के तीनों जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षित बेरोजगार लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, रोजगार मेले के माध्यम से उन्होंने मण्डल में लोगों को दिये गये रोजगार के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि रोजगार मेले में आन वाले कम्पनियों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन शिक्षित बेरोजगार को रोजगार मिल रहा है, वह जनपद के आस-पास के जिलों में ही उन्हें रोजगार मिले, जिससे कि उन्हें ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें और वह अपने कार्य को बेहतर करने के साथ ही परिवार से नजदीकी बना रहें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रमिकों की पंजीयन करने की कार्ययोजना बनायी जाये, श्रमिक का पंजीयन हो जाने से उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन श्रम विभाग द्वारा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये, किसी कारखानों, फैक्ट्रियों द्वारा श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या हो रही हो, तो उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।

बैठक के दौरान पंकज सिंह राना उप श्रमायुक्त मीरजापुर मण्डल, सुयश पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सोनभद्र, राम कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुविस सिंह सहायक श्रम आयुक्त मीरजापुर, निमेष पाण्डेय श्रम पतर्वन अधिकारी मीरजापुर, ज्ञानेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, श्रम पतर्वतन अधिकारी मीरजापुर, अनुपम तिवारी कार्यालय सहायक मीरजापुर, कमलेश कुमार सहायक श्रमायुक्त भदोही, जेपी सिंह श्रम पतर्वन अधिकारी ज्ञानपुर, प्रतिमा मौर्या श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही, इन्द्रजीत तिवारी कार्यालय सहायक भदोही, सीमा पाण्डेय वरिष्ठ सहायक भदोही, बाल श्रम प्रवर्तन, जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र, जिला सेवायोजन अधिकारी मीरजापुर, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
