शराब तस्करो के लिए मुफीद रास्ता बना सोनभद्र, 656 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Share this post

सोनभद्र। जनपद की एसओजी ,  करमा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को एक डीसीएम ट्रक से 656 पेटी में 5840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि जनपद की सीमा चार प्रदेशो से लगती है जिसके कारण अवैध मादक पदार्थ व शराब  तस्करों के लिया यह सुगम रास्ता बना हुआ था। जिसको लेकर जनपद में मादक पदार्थों व शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आज एसओजी, सर्विलांस , आबकारी विभाग व थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली की मिर्जापुर से एक डीसीएम ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा भैरोपुर कुचमरवां मोड़ अन्तर्गत ग्राम केकराही में घेराबंदी कर डीसीएम  ट्रक संख्या PB 08EZ 6847 में लोड 656 पेटी में 5840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY” जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये की बरामदगी किया गया। इस डीसीएम ट्रक फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था इसके साथ ही ट्रक चालक सहित दो अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना करमा पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस को गिरफ्तार हुए तस्करो ने पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उक्त वाहन (संख्या-PB 10 HT 2247) मेरा है, जिसका किस्त टूट गया है, किस्त के पैसे देने के लालच में आकर मैंने अपने गाड़ी का नम्बर प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट PB 08EZ 6847 लगा लिया ताकि मेरी गाड़ी पकड़ी ना जा सके । उक्त वाहन में लदी अवैध अंग्रेजी शराब कुलदीप नाम का व्यक्ति पता अज्ञात  मुझे लुधियाना तरनतारन रोड गुरुद्वारा के पास मिला और वाहन में लोड कराकर  बिहार ले जाने हेतु दिया जिसपर मैं अपने साथी के साथ शराब को पंजाब से लेकर रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे था ।

इन दो तस्करो रोहित पुत्र बलजीत सिंह निवासी न्यू मॉडल टाउन अमलोह रोड खन्ना, थाना सिटी-2 खन्ना, जनपद लुधियाना पंजाब उम्र लगभग 35 वर्ष  और मनीष पुत्र संजीव कुमार निवासी क्रिश्चन कालोनी अमलोह रोड खन्ना,  थाना सिटी-2 खन्ना, जनपद लुधियाना पंजाब उम्र लगभग 27 वर्ष गिरफ्तार किया।

इन तस्करो की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, प्रभारी निरीक्षक करमा  देवेन्द्र प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन,आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार,  उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, हे0का0 कौशलेस सिंह, का0 अल्पित सोनकर शामिल रहे।

Ravi pandey
Author: Ravi pandey

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 5 4 1 2 8
Users Today : 11
Users This Month : 962
Total Users : 54128
Views Today : 17
Views This Month : 1478
Total views : 87515

Radio Live

Verified by MonsterInsights