राजन गुप्ता
मिर्जापुर। नगर के मध्य एक्सिस बैंक लूट कांड में मृतक गार्ड जय सिंह के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , परिवार को बधाया ढांढस सरकार से एक करोड़ के मुआवजे और छोटे भाई के लिए सरकारी नौकरी की मांग की, कहा कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है और 2024 में हम मोदी को उखाड़ फेंकेंगे।
मिर्जापुर मैं दिनदहाड़े भरे बाजार एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन से लूट और गार्ड की हत्या के बाद अब राजनैतिक दल इसे भूनाने में लग गए हैं । आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक गार्ड जय सिंह के गांव चील्ह पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही कहा कि दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है इस दौरान परिवार के सदस्य उनसे लिपट कर रोते हुए नजर आए ज्ञात हो कि मृतक जय सिंह की कमाई से ही पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी पार्टी की तरफ से भी परिवार की मदद करेंगे साथ ही उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार के लिए एक करोड़ के मुआवजे और छोटे भाई के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है …..
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमने अपना धर्म निभाया है उन्हें भी आगे बढ़कर अपना धर्म निभाना चाहिए जब गठबंधन का नाम और काम तय हो गया है तो इस तरह की बयान बाजी शोभा नहीं देती है
प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की जो घटना हुई है उसके अलावा कल कौशांबी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई पूरे प्रदेश में क्या चल रहा है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का लड़का जमीन कब्जा कर रहा है और पीड़ित रो रहा है वकीलों को लाठियां से पीटा जा रहा है भारतीय जनता पार्टी केवल अत्याचार और अन्य कर रही है और देश की जनता उन्हें इसका जवाब देगी
चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए उन्होंने यह जरूर कहा कि यह जो जानदार आप कांग्रेस का देख रहे हैं आप देखते रहिए 2024 में हम मोदी को उखाड़ फेंकेंगे
उनके इस दौरे के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपचंद जैन समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
