लेखाकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने का डीएम ने दिया निर्देश

Share this post

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड चतरा का किया औचक निरीक्षण

लेखाकार द्वारा विकास योजनाओं में व्यय की गयी धनराशि का नही पेश किया गया समुचित आंकड़ा

विकास खण्ड चतरा में विकास कार्यों की धीमी प्रगति व कार्यो के शिथिल पर्यवेक्षण पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी डीसी एनआरएलएम को चार्ज से हटाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिह ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, कर्मचारी कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए सम्पादित किये जा रहे कार्यालीय कार्योें के सम्बन्ध में एडीओ पंचायत चतरा से जानकारी प्राप्त की,तो यह तथ्य सामने आया कि इस कार्यालय का चार्ज डी0सी0 एनआरएलएम एके जौहरी के पास है, जो कार्यालय में कम आते है, जिससे कार्यालय के कार्यों के साथ ही गांवों में बनाये जा रहे आवास, शौचालय, सड़क, पुलिया आदि के निर्माण कार्य में ब्लाक के कार्मिकों द्वारा शिथिलत व लापरवाही बरती जा रही है और कार्यालय कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी एनआरएलएम से ब्लाक चतरा के चार्ज से हटाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लाक चतरा के अन्तर्गत गांव में कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान एडीओ पंचायत से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकें, जिस पर जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इसी प्रकार से कार्यालय के लेखाकार पंकज कुमार से विकास योजनाओं में खर्च किये गये धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी ली तो, विकास कार्यों में खर्च की गयी धनराशि के सम्बन्ध में सही आंकड़ा प्रस्तुत नहीं कर सके, जिस पर जिलाधिकारी ने लेखाकार के विरूद्ध आरोप-पत्र तैयार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किये। इस दौरान जिलाधिकारी मौके पर उपस्थित डी0पी0सी0 अनिल केसरी से गांव में हो रहे विकास कार्यों व स्वच्छता के निगरानी का कार्य इनके द्वारा ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गांव में हो रहे विकास कार्यों की बेहतर तरीके से निगरानी सुनिश्चित की जाये, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लाक कार्मिकों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो यह तथ्य सामने आया कि  गोपाल शर्मा जेई आरईडी , अनुराग एडीओ एजी, शिवमंगल एडीओ एसके, कन्हैया लाल लेखाकार, हृदय नारायण महतो वरिष्ठ सहायक, बसन्तु चौकीदार कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।

इसी प्रकार से चतरा ब्लाक के पीछे निर्माणाधीन प्लास्टिक निस्तारण यूनिट का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया, तो मौके पर पाया गया कि निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है। जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता के तहत साफ-सफाई के साथ ही ‘‘मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी ‘‘ के तहत चलाये जा रहे अभियान में काफी शिथिलता बरती जा रही है, जो यह स्थिति ठीक नहीं है, इस कार्य में तेजी लायी जाये और लोगों को प्लास्टिक एकत्रीकरण हेतु जागरूकता फैलाया जाये और इससे होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी दी जायें।

Ravi pandey
Author: Ravi pandey

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 4 9 7 7 6
Users Today : 10
Users This Month : 509
Total Users : 49776
Views Today : 14
Views This Month : 890
Total views : 80797

Radio Live

Verified by MonsterInsights