जिला खनिज फाउंडेशन निधि से बनाई गई है प्रयोगशाला
सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश एकेटीयू काउंसलिंग से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है । जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से प्रयोगशाला के उपकरणों का क्रय कर लिया गया हैं । निदेशक द्वारा बताया गया कि प्रदेश राज्य सरकार का यह पहला इंजीनियरिंग कालेज है, जिसमें माइनिंग कोर्स संचालित किया जा रहा है । प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स संचालित नहीं है । जो छात्र इस कोर्स को करने हेतु बाहर जाते थे, अब उनको यह सुविधा जनपद में ही उपलब्ध होगी । माइनिंग सर्वेयिंग, माइन जियोलॉजी , रॉक मैकेनिक्स इत्यादि प्रायोगशालाओं स्थापित कर लीं गयीं है । माइनिंग इंजीनियरिंग डिग्री लेने के उपरांत छात्रों के पास देश एवम् विदेश के नामी गिरामी संस्थाओं में रिसर्च एवम् रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे।
कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने माइनिंग कोर्स संचालित करने के माननीय मंत्री आशीष पटेल, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 को इसका श्रेय दिया एवं प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु ज़िलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
माइनिंग इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि एकेटीयू द्वारा की जा रही ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से छात्र उक्त कोर्स में प्रवेश ले सकते हैंl
माइनिंग इंजीनियरिंग का कोर्स संचालित होने से संस्थान के कुलसचिव डॉ आमोद तिवारी , डीन छात्र कल्याण डा देवेंद्र त्रिपाठी , डा आर के पटेल , डा हिमांशु कटियार , डा विकास तिवारी, प्रशांत पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
