सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में अभियंता दिवस के अवसर पर विभिन्न तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । इस अवसर पर तकनीकी प्रदर्शन, कोडिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बी.जी एम. आई. खेल ,ट्रीजर हंट, स्पाइस मानिया, ई-कनेक्ट एवं ई-आईडियाथॉन जैसे तकनीकी आयोजन कराये गए।
कार्यक्रम को ईशिता शुक्ला एवं जयनाथ त्रिपाठी ने संयोजन में संपन्न कराया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तकनीकी प्रदर्शनी रहा जिसमे विधार्थियो ने बहुत हर्षोउल्लास के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी मे विनय कुमार की टीम प्रथम आई जिसका विषय स्मार्ट अक्वेरियम था , विजेता टीम को 3000 की नकद धनराशि प्रदान की गयी मुकुंद गुप्ता की टीम द्वितीय रही जिसका विषय लेज़र सुरक्षा प्रणाली थी, इन्हें 2000 की नकद धनराशि प्रदान की गयी, जिसके आयोजक शाकिब अली अंसारी , सैयद आज़म रहे। कोडिंग प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेता शिवांगी शांडिल्य , अंकित पुष्पजीवी एवं प्रीति मौर्या हैं,जिसके आयोजक आदर्श सिंह , मृदुल मिश्रा रहे। सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता की विजेता टीम राज गुप्ता, विनीत चौहान, कौस्तुभ शुक्ला और श्रेया पाण्डेय हैं ,जिसके आयोजक शिवांगी सिंह ,उदित नारायण सक्सेना रहे।
बीजीएमआई की विजेता टीम विनोद प्रजापति, उज्ज्वल कश्यप ,आदित्य गौड़ और योगेंद्र मणि पाण्डेय हैं , जिसके आयोजक सत्य प्रकाश पटेल , सार्थक पटेल रहे। ट्रीजर हंट के विजेता टीम सार्थक पटेल , उदित नारायण सक्सेना, सत्य प्रकाश पटेल, श्रेया सिंह और गायत्री कुमारी हैं, जिसके आयोजक आदित्य सिंह ,अमित कुमार रहे। स्पाइस मानिया के विजेता विशाल बिंद ई-कनेक्ट के विजेता सुधांशु श्रीवास्तव एवं ई-आईडियाथॉन के विजेता अभिनव पाल हैं जिसके आयोजक रुचि राजपूत , नितिन कुमार रहे। सभी विजेताओं को अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी .के .त्रिपाठी एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ हिमांशु कटियार के द्वारा प्रमाण पत्र और उपहार से सम्मानित किया गया।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं के चौमुखी विकास हेतु इस तरीके के कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। कुलसचिव डॉ आमोद कुमार तिवारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की समन्वयक उपाध्यक्ष एसजीसीए कल्पना सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में डॉ भावना अरोरा, श्री प्रशांत पाण्डेय, श्री आशीष रंजन मिश्रा , डॉ. विकास तिवारी, डॉ हरीश चंद्र उपाध्याय, डॉ. पी.के.वर्मा, डॉ टी. चिरंजीवी , डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।
