यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,
लखनऊ। हाईस्कूल परीक्षा 2023 में इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से 7 जून के बीच किए जा सकेंगे,
इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी आवेदन 17 मई से 7 जून के बीच किए जा सकेंगे,
यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 7 जून रात 12:00 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे,
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट परीक्षा में हाईस्कूल में एक विषय में फेल और कंपार्टमेंट में 2 विषयों में फेल से केवल एक ही विषय में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे,
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का शुल्क 256.50 रुपए निर्धारित किया गया है,
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं,
कृषि भाग 1 और 2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्न पत्र में परीक्षा दे सकते हैं,
व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं,
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपए निर्धारित किया गया है,
अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद के पक्ष में जमा करना होगा,
ऐसे परीक्षार्थी जो कंपार्टमेंट विषय के प्रयोगात्मक भाग में अनुत्तीर्ण हैं उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियों की सूचना बाद में घोषित की जाएगी,
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी।
