सोनभद्र। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेठिगांव निस्फ मे सदर विधायक भूपेश चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह व ग्राम प्रधान नीलम त्रिपाठी ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर शुभारंम्भ किया।
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के बीच अमृतकाल मे दिये गये पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाया गया साथ ही गाजे बाजे के साथ कलश लेकर गांव का भ्रमण कर हर घर से विधायक व ग्राम प्रधान ने मिट्टी एकत्र किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम मे आना सौभाग्य की बात है। यह जो मिट्टी इकट्ठी हो रही है यह हमारी एकता को दर्शाती है।
कार्यक्रम मे मुख्यरुप से जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश गिरि, रामचन्द्र तिवारी, हरिकृष्ण तिवारी, सीताराम मौर्या, बबुन्दर विश्वकर्मा, नागेश्वर तिवारी, बबलू केशरी, कुसुम मौर्या, मन्नी, दुर्गावती, उपेन्द्र मौर्या, शिल्पा तिवारी,सुरजनाथ, रामदेव, शिवशंकर, राजबली, अमरनाथ, मदन, रामजीवन, रविन्द्र सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
