खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली को हाईडिल मैदान में मुख्य विकस अधिकारी ने किया स्वागत
सोनभद्र। खेलों इण्डिया यूनिर्सिटी गेम्स के तृतीस संस्करण के आयोजन के क्रम में खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गयी मशाल रैली आज जिले के हाईडिल मैदान में पहुंची, मशाल रैली को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ इसका स्वागत किया। मशाल रैली बैण्ड बाजे के साथ चिलचिलाती धूप में 4 किलो मीटर की दूरी तय करते हुए विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में पहुंची, जहां विभिन्न आयोजनों के साथ लोगों को विभिन्न खेलों के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के साथ चल रहे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणांचलों में खेलों को बढ़ावा देना है, जिससे ग्रामीणांचलों के लोगों को खेलों के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि ऐसे तो खेलों के बढ़ावा के लिए जिले में विभिन्न खेलों का आयोजन समय-समय पर कराया जाता है। जनपद के बच्चें भी खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं, जिसे आज सरकार द्वारा चलायी जा रही बेहतरीन मुहिम को विस्तृत रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, गौतम बुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 05 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इस अयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु 04 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-2 दिशाओं में 05 मई को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर रवाना की गयी है। मशाल रैलियां सम्पूर्ण प्रदेश में खेलों इण्डिया गेम्स 2022 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार कर रही है।
मशाल रैली जनपद मीरजापुर से सोनभद्र में 21 मई को रात्रि को पहुची जो सर्किट हाउस सोनभद्र ठहरी हुई थी तथा आज प्रातः 06.00 बजे से टाॅर्च रिले, प्रातः 10.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक सन्ध्या के उपरान्त सायं 06.00 बजे जनपद भदोही के लिए प्रस्थान करेंगी।
