ब्रेकिंग
सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थितियो में भोजपुरी फिल्म के निदेशक की हुई मौत
एक होटल के कमरे में मिला शव
भोजपुरी फ़िल्म निदेशक सुभाष चन्द्र तिवारी पिछले 12 मई से जनपद में चल रही थी फिल्म की शूटिंग
सोनभद्र नगर स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे भोजपुरी फिल्म निदेशक
भोजपुरी फ़िल्म दो दिल बंधे एक डोरी से का जिले में कई स्थानों पर हो रही थी शूटिंग
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
सुभाष चन्द्र तिवारी पुत्र ईश्वरी तिवारी 60 वर्ष निवासी एन8 /180 शंकर विहार कालोनी , नियर हास्पिटल भिखरीपुरम बीएलडब्लू बीएचयू रोड वाराणसी की हुई मौत
-फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद कई कलाकार एक दिन पहले जा चुके थे।
फ़िल्म की शूटिंग जनपद में पूरी होने के बाद आज वापस जाने वाले थे निदेशक
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर की घटना
टेक्नीशियन शिव प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि दो दिल बंधे एक डोरी से फ़िल्म की शूटिंग हो रही है। 11 मई को निदेशक सुभाष चन्द्र तिवारी आये थे तब से तिरुपति बसेरा में रह रहे थे। 23 मई को ममुआ गांव में शूटिंग खत्म हो गई और 10.30 बजे के आसपास होटल आ गए। इसके बाद गौरीशंकर मंदिर पर जाने में उन्हें दर्द हो रहा था करीब 6.30 बजे साई हॉस्पिटल में दिखाया गया तो आराम होने पर फिर शूटिंग पर चले गए। इसके बाद सब का 3 बजे के आसपास पेमेंट कर दिया और नायक – नायिका चले गए। आज सुबह 6 बजे के आसपास दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा गया तो वह मृत अवस्था मे मिले। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया जिनके आने पर दरवाजा तोड़ा गया।
